Thursday, 1 March 2018

ASI(C) :: (Written-->Physical-->Merit-->Medical-->Joining@Satna), MY Second MP GOVT JOB) :: Madhya Pradesh Police Constable, HC(C) & ASI(C) 2017 (19 AUG-18 SEP 2017) Exam-16 Sep 2017

मैंने अपना फॉर्म खुद ही भरा SP OFFICE जबलपुर से 19 जून 2017 को !
FORM ID - 9004170061393     ROJGAAR ID - 00002201514888     PROFILE ID - 1001160205891




पोस्ट की जानकारीः-

एडमिट कार्डः-

           जबलपुर परीक्षा केन्द्र भरने के बावजूद इन्दौर मिला। बुरा लगा और अच्छा भी, क्योंकि पहली बार इन्दौर जाउँगा, आज तक मौका नहीं मिला था जाने का ।

परीक्षा की तैयारीः-
         कोई खास तैयारी नहीं, न ही पहले की तरह ग्रुप स्टडी और ना ही कोई कोचिंग, क्योंकि अब जाँब के साथ साथ परीक्षा देना है। ड्युटी के साथ साथ पढाई भी। साथ वाले एसआइ की तैयारी कर रहे है, उनसे भी कोई मदद नहीं मिल रहीं। ऐसे मे परीक्षा निकालना मुश्किल है, लेकिन 16 सितंबर तक काफी समय है, उम्मीद है कि तैयारी कर लुँगा पुरी। साथ ही SCRB BHOPAL में COMPUTER का टेस्ट भी होने वाला है 28 अगस्त को , उससे COMPUTER  की तैयारी हो जाएगी।
          परीक्षा 19 अगस्त से शुरु हो रही है पुरे 1 माह चलेगी, इस बार COMPUTER वालों को अंत में बुलाया है, इससे इस परीक्षा के लिए तो पर्याप्त समय है, लेकिन SI EXAM पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा।

 कैसी रही परीक्षाः-
                        16 सितम्बर 2017 को इंदोर में थी EXAM अच्छी रही !

GK - 76/100
COMPUER - 51/100
TOTAL - 127/200

               मेरे साथ और भी कुछ लोग थे जिनकी EXAM थी उनमें मेरा पेपर सबसे अच्छा रहा। बाकि लोग निराश थे लेकिन मेैं खुश था क्योंकि मैनें अपना 100% दिया था। फिर सब कुछ भुल कर आगे की EXAM पर FOCUS करने लगाः ये तो अब मेरी आदत हो गयी थी ।

  परीक्षा परिणाम :-

कैसा रहा फिजिकल टेस्ट 

         18 की रात CG एक्सप्रेस से गोंदिया से भोपाल सुबह 6 बजे पहुँच गिया ! १९ को शौपिंग और घुमा फिरा फिर अगले दिन 20 दिसंबर को  सुबह 8 बजे ग्राउंड पहुंचा और रास्ते में यश मिल गया , उसका भी था फिजिकल ! साथ में गये लेकिन साथ में वापस नहीं आये ! 1 बजे तक हमारी RUNNING हुई , लेकिन लम्बी कूद और गोला 3 बजे से शुरू हुआ  और मैं 4 बजे वहां से निकला लेकिन यश का कुछ पता नहीं चला !

RUNNING - 1ST - 2.35 MIN  (GOOD) - हालत ख़राब हो गयी थी , गले में कुछ अटक गया लग रहा था !
LONG JUMP - 1ST - 14 FEET (VERY GOOD) - बहुत अच्छा कूदा
GOLA - 1ST - 19.4 FEET (BAD) - मजा नहीं आया

       ग्राउंड क्वालीफाई कर लिया लेकिन जैसा सोचा था वैसा कहा घर पर ! लेकिन जल्दी ही समझ गये ! दोस्त को भी बोला उसने मान लिया ! शाम को SHOPPING किया D-MART में फिर BUS के लिए ISBT गया , रास्ते में करुणा मिली , लिकेश ने उससे कुछ सामान बुलाया था बालाघाट के लिए , बस ने बहुत LATE कर दिया था , अंत में 8 बजे की बस 8:45 तक पहुंची ! अगले दिन 7 बजे बालाघाट पहुँच गया !

अब MERIT लिस्ट का इंतजार :-
        इस बार मेरिट से ही पता चलेगा , किसी का होगा या नहीं ! मेरी ASI की केवल 1 पोस्ट है इसलिए इससे कोई उम्मीद नहीं , ! मैंने अपना काम पूरा किया जो मैंने सोचा था , अब बस आगे की एग्जाम पर FOCUS रहेगा - MPPSC (18 फरवरी 2018) !
        7 फरवरी 2018 को मेरिट आयी, प्रशांत ने मुझे फोन पर बताया कि "मनीष भाई बधाई हो, आपका ASI में हो गया है। आपको हम PDF भेज रहे है । " उस समय मैं बस से मदनमहल जा रहा था।

मेरिट लिस्ट डाउलोड करने के लिए.....



                      उस दिन करीब रात 1 के बाद सोया, और सुबह 10 बजे उठा। Whatsapp और Call से बहूत सारी बधाईयो मिली।आज ट्रेन से 9 से 9.30 तक अमरकंटक एक्सप्रेस से मदनमहल से जबलपुर पहूंचा और जबलपुर स्टेशन में 1 व्यक्ति जो बदतमिजी से बात किया उसे 1 हाथ मारा भी। पुलिस में था, उसने TRACK SUIT देख समझ गया। किसा CID से बात कराया और मैने किया भी। फिर वापस आ गया। आज थाना सिवील लाईन का सर्वर भी बंद हो गया था, बिजली चली गयी थी इस कारण।

अब च्वाईस फिलिंग का इंतजार :-
15 फरवरी 2018  पिछली बार की तरह ईस बार भी च्वाईस फिलिंग में एक ही Option था SCRB भोपाल । सुमन की फ्रेंड ज्योति का भी च्वाईस फिलिंग किया जिसमें बहुत सारे Options थे।

 अब SEAT ALLOTMENT का इंतजार :-

डाउनलोड शीट एलाॅटमेंट ==>  Click Here
Joining
16 Oct 2018

2 comments:

  1. Finally the New Year 2018 is coming very soon as we all are aware of it. There are many celebrations and parties would be conducted all over the world merry christmas photo

    ReplyDelete