Sunday 18 February 2018

DONE :: FAIL 6th TIME :: MPPSC EXAM 2018 (18 Feb 2018) 6th Time

परीक्षा नोटिफिकेशन 
फार्म भरा
               21 दिसम्बर को भोपाल से बालाघाट वापस आने पर 23 दिसम्बर को घर से ही 4 से 6 बजे तक 2 घण्टे में मेरा और सुमन का फार्म भरा, लिकेश ने भी बोला था लेकिन छुट्टी और ड्यूटि में व्यस्त होने के कारण नहीं भर पाया था। 1 जनवरी फिर वापस जबलपुर पहूंच कर ड्यूटि ज्वाईन कर लिया।
पोस्ट की जानकारी


परीक्षा की तैयारी
                      20 दिसम्बर के फिजीकल टेस्ट के बाद अगला टारगेट इसी को बनाया, लेकिन 8 जनवरी तक कोई पढायी नहीं हुई। 7 फरवरी से शुरु किया।

एडमिट कार्ड
                  04 फरवरी 2018 को आया। मुझे डोंगरिया मिला, लिकेश को MLB और सुमन को उत्कृष्ट मिला।
परीक्षा तिथि - 18 फरवरी 2018
             छुट्टी लेकर बालाघाट जाकर परीक्षा देना है।
TI के छुटटी पर होने से SI से दो दिन की छुट्टी लेकर 16 की रात बालाघाट गया और 17 की सुबह पहुँचा फिर 18 को पेपर दिया । 19 की रात निकला रात 11 बजे और 20 की सुबह 5 बजे फिर जबलपुर पहुँच कर 11 बजे थाना बरेला पहुँच गया। 3 बजे से निंद बहुत आ रही थी।  सुबह भी टिफिन देर होने से नही लिया। और शाम को जल्दी सोने के कारण भुखे ही सो गया। सुबह 21 को फिर खाना खाया।
कैसी रही परीक्षा 2018
            पेपर को देख अफसोस हुआ कि अगर जाँब नहीं लगती तो इस बार PRE निकल जाता । लेकिन MAINS का कुछ आता पता नही। 30 प्रश्न ही एकदम सही तरिके से बने बाकि तुक्के मार कर आ गया। 22 की सुबह उत्तर मिलाने पर 53 और 71 हुए ।

No comments:

Post a Comment